Stories....
स्टोरी- 1 तीन बुजुर्गों ने तय किया कि वह टापू पर जाकर रहेंगे और ईश्वर (God) को याद करेंगें। तीनों बुजुर्गों ने एक नाव की और पहुंच गए टापू पर... टापू पर पहुंचकर तीनों बुजुर्गों ने नाव वाले को वापस भेज दिया और उससे कहा कि अब वह यहीं रहेंगे और हर रोज ईश्वर की उपासना करेंगे... कई साल बीत गए। तीनों बुजुर्ग बस ईश्वर की उपासना (Prayer) में व्यस्त रहते। बहुत सालों के बाद पुजारियों के एक समूह को पता चला कि तीन बुजुर्ग बिना किसी गुरू के जैसे-तैसे ईश्वर की आराधना में लीन है... साधुओं की एक टोली नाव करके उन बुजुर्गों के पास पंहुची और उनको पूजा की सही विधि बताई। तीनों बुजुर्ग बहुत खुश ( Happiness) हुए... कि उन्हे किसी ने पूजा की सही विधि बताई। इतना करने के बाद साधुओं ( Hermit) की वह टोली नाव करके वहां से चल पड़ी... वो कुछ दूर ही गए होंगे उन्होने देखा कि वो तीनों बुजुर्ग दौड़ते हुए चले आ रहे हैं। उन्हे देखकर साधुओं की टोली हैरान रह गई कि तीनों बुजुर्ग पानी की सतह पर दौड़ रहे हैं। तीनों बुजुर्ग नाव के पास पंहुचकर पानी की सतह पर खड़...