Article of Content Promote...

 

किसी भी कंटेट को प्रमोट करने के लिए आजकल बहुत से ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनके माध्यम से हम अपने कंटेट को अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचा सकते हैं। कंटेट प्रमोट करने के लिए कई डिजिटल प्लेटफार्म हैं जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब, वेबसाइट, ब्लाग, SEO कीबर्डस आदि के माध्यम से कंटेट को प्रमोट कर सकते हैं।

फेसबुक- किसी भी कंटेट को लिखने के बाद हम उसको फेसबुक पर पोस्ट कर प्रमोट कर सकते हैं। अगर किसी का फेसबुक अकांउट नहीं बना है तो हम फेसबुक पेज बनाकर उसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा सकते हैं। यहां पर एक चीज ध्यान रखने वाली ये है कि कंटेट से रिलेटेड हैष-टैग को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए इससे हमारा कंटेट ट्रेंडिग में आ सकता है।

ट्वीटर- फेसबुक की तरह ही ट्वीटर भी एक बहुत बड़ा शोसल नेटवर्किंग का माध्यम है। ट्वीटर के माध्यम से भी हम किसी कंटेट को प्रमोट कर सकते हैं। लेकिन ट्वीटर पर कंटेट 280 कैरेक्टर से ज्यादा का नहीं जाएगा इसके लिए हम कंटेट को किसी वेबसाइट या ब्लागर पर अपलोड कर उसका लिंक ट्वीटर पर शेयर कर सकते हैं। ट्वीटर पर भी ध्यान रखा जाए कि उस कंटेट से रिलेटेड कौन से हैष-टैग ट्रेंडिग में चल रहे हैं। उन्ही हैष टैग का प्रयोग किया जाना चाहिए।

इंस्टाग्राम- इंस्टाग्राम फेसबुक और ट्वीटर से थोड़ा अलग है। यहां पर हम कंटेट को कम से कम शब्दों में लिखकर पोस्ट कर सकते हैं या कंटेट से जुड़े कुछ शब्द लिखकर वेबसाइट या ब्लागर का लिंक डाल सकते हैं। हैंष-टैग का यहां भी ध्यान रखना अति आवश्यक है।

बेवसाइट- बेवसाइट कंटेट को प्रमोट करने का बहुव्यापी माध्यम है। वेबसाइट के जरिए लाखों लोगों तक कंटेट को पहुंचाया जा सकता है। वेबसाइट में कंटेट को प्रमोट करने के लिए SEO कीबर्डस का प्रयोग करना जरूरी है। बगैर SEO कीबर्डस के कंटेट की रीच कम ही लोगों तक रह सकती है। जैसे कोई कंटेट कोरोना वायरस को लेकर है तो वेबसाइट पर अपलोड करने से पहले हमें कोरोना वायरस से रिलेटेड SEO कीबर्डस को गूगल के माध्यम से सर्च करना होगा। इससे ये पता चल सकेगा कि कोरोना वायरस से जुड़े कौन से ऐसे SEO कीबर्डस हैं जिन्हे लोग सर्च कर रहे हैं। जब ट्रेंडिग से जुड़े SEO कीबर्डस का प्रयोग कंटेट में किया जाएगा तो कंटेट प्रमोट होने के साथ-साथ वेबसाइट पर ट्रैफिक भी ज्यादा आएगा। वेबसाइट के अलावा ब्लागर या यूट्यूब के माध्यम से भी कंटेट को प्रमोट किया जा सकता है।

Comments