पत्रकारिता की शिक्षा के लिए 'जागरण इंस्टिट्यूट' देश का अव्वल कालेज
जिस प्रकार से पत्रकारिता क्षेत्र का विस्तार होता जा रहा है. उसी तरह पत्रकारिता से जुड़े शैक्षिक संस्थान भी बढ़ते जा रहे हैं। देश के best mass communication college in India में jagran ग्रुप का jimmc noida कालेज इन्ही में से एक है। जोकि नोएडा सेक्टर 6 में स्थिति है। jagran ग्रुप का यह कालेज 2004 में बनकर तैयार हुआ था। प्राइवेट मीडिया कालेजों की तुलना में jagran institute of management and mass communication काफ़ी पुराना और शिक्षा के लिहाज़ से काफी मजबूत संस्थान है।
jagran कॉलेज में देश के तमाम राज्यों से बच्चे पत्रकारिता की शिक्षा के लिए यहां पर आते हैं। dainik jagran noida मीडिया कालेज में क्रिएटिव और एक सिस्टमेटिक तरीक़े से छात्रों को निपुण किया जाता है। jagran कॉलेज से पत्रकारिता की शिक्षा पाकर आज छात्र देश के बड़े-बड़े नेशनल मीडिया चैनलों में प्रोड्यूसर, एंकर, एडिटर एवँ रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हैं।
jagran कालेज तीन तरह के कोर्स प्रोवाइड कराता है। जिनमें ग्रेजुएशन स्तर पर बीजेएमसी एवँ मास्टर स्तर पर एमजेएमसी और 1 वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स प्रोवाइड करवाता है। पत्रकारिता से जुड़ी उच्च शिक्षा के लिए छात्र यहां किसी भी स्ट्रीम में प्रवेश ले सकते हैं।
छात्रों को उनके चॉइस के अनुसार उन्हें
प्रैक्टिकल करवाया जाता है। जैसे कोई छात्र प्रिंट मीडिया में अपना भविष्य बनाना
चाहता है तो उसे प्रिंट मीडिया से संबधित प्रक्टिकल के बारे में बताया जाता है, और उसी हिसाब से
छात्रों को असाइनमेंट वर्क दिया जाता है।
इसी तरह जिन छात्रों का सपना एंकर बनने का या रिपोर्टर बनने
का है उन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संबधित पढ़ाया जाता है और इसी हिसाब से उनका
प्रक्टिकल करवाया जाता है।
कुछ छात्रों का सपना होता है कि वह
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर बने...उनके लिए भी jimmc noida देश के best mass communication college
in India कालेज में से एक है।
jagran कॉलेज की कई ख़ास विशेषताएं हैं जो अन्य मीडिया संस्थानों से भिन्न हैं। कॉलेज में प्रत्येक दिन 1 घंटे का समय Guest Lecture के लिए निर्धारित है। जिसमें देश के जाने-माने विश्वविद्यालयों से प्रोफ़ेसर आते हैं। और अलग-अलग विषयों पर छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं।
Guest Lecture में प्रोफेसरों के अलावा मीडिया चैनलों से नामी एंकरों और संपादकों को भी बुलाया जाता है।
jagran कॉलेज में छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी भी है जिसमें
बैठकर छात्र तमाम विषयों का अध्यन करते हैं। यही नहीं बल्कि एक स्टूडियो भी है
जहां पर छात्रों को एंकरिंग के लिए अभ्यास करवाया जाता है। स्टूडियो के अलावा यहाँ
पर एक बहुत बड़ी लैव् है...जिसमें छात्रों को वीडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक्स, टाइपिंग
आदि के बारे में सिखाया जाता है।
छात्रों को हर हफ़्ते नेशनल मीडिया चैनलों में विज़िट के लिए भेजा जाता है। जहां पर छात्रों को चैनलों से जुड़ी तमाम चीजें सीखने को मिलती हैं। jagran कॉलेज में सभी विषयों के बुद्धिजीवी प्रोफ़ेसर मौजूद हैं जो छात्रों को पत्रकार बनाने में उनकी हर संभव मदद करते हैं।
jimmc noida कॉलेज ample placment के मामले में पत्रकारिता का best
mass communication college in India कॉलेज
है। कॉलेज का कई मीडिया
चैनलों से सीधा संपर्क है। jagran
भी समय-समय पर बच्चों को ample placment उपलब्ध करवाता है।
अगर आप पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आप jimmc noida में प्रवेश ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment